मलेरिया ऑफ 200 की दूसरी खुराक दी जायेगी
रतलाम ,22 जुलाई (इ खबर टुडे )।मलेरिया रोग की रोकथाम के लिये पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मलेरिया ऑफ 200 की दवा खिलायी जायेगी। मलेरिया रोग नियंत्रण का यह अभियान दो चरणों में क्रमशः 26 जुलाई, 02 अगस्त, 09 अगस्त 2017 को तथा द्वितीय चरण 07 सितम्बर, 14 सितम्बर , 21 सितम्बर 2017 को रोग प्रभावी क्षेत्र के परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक औषधी मलेरिया ऑफ 200 की एक-एक खुराक खिलायी जायेगी।
यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने दी। इस विषय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि अभियान प्रारम्भ करने से पहले आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मचारी तथा आयुश विभाग के कर्मचारियों को औषधी वितरण की जानकारी तथा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन सीएमएचओ मलेरिया अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला आयुश अधिकारी समन्वित रूप से करेगें। मलेरिया ऑफ 200 नामक औषधी किसी भी प्रकार के हानि कारक प्रभाव मुक्त है। उल्लेखनीय हैं कि विगत वर्ष 2016 में माह जुलाई में मलेरिया एवं आयुश विभाग द्वारा बाजना एवं सैलाना के दो सौ 67 अति संवेदनशील ग्रामों में तीन चरणों में सम्पन्न किये जाकर प्रथम खुराक दी गई थी।