मध्यप्रदेश 6 सीटों पर 9 बजे तक 11.11% मतदान
जबलपुर, भोपाल,29 अप्रैल (इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश में छह सीटों के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। मध्यप्रदेश में 6 सीटों पर 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सिवनी में 9 बजे तक 10.3% और जबलपुर में 10.6% मतदान हुआ। चौथे चरण के चुनाव के लिए 13 हजार 491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
कई केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लाइन लग गई थी। गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं। बालाघाट जिले के लांजी, परसवाड़ा और बैहर में मतदान शाम चार बजे तक होगा। चुनाव में एक करोड़ पांच लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। 359 क्यूलेस मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतदाताओं को मतदान के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
ये व्यवस्था भी…
– जिन वाहनों में ईवीएम और वीवीपैट भेजी गई हैं, उन्हें जीपीएस के माध्यम से मॉनीटर किया जा रहा है।
– नक्सल प्रभावित मंडला और बालाघाट में सेना के दो हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं जो रैकी का काम कर रहे हैं।
– जबलपुर में एयर एम्बुलेंस तैनात।