मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 23 जुलाई को रतलाम में
रतलाम,08 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रदेश के स्कूली छात्र-छात्राओ में प्रदेश के पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और उनकी पर्यटन में रूचि को बढावा देने तथा पर्यटन स्थलो के सन्दर्भ में कौतूहल उत्पन्न करने के उद्देश्य को लेकर म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा रतलाम पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का दिनंाक 23 जुलाई 2016 को आयोजित की जावेगी।
दिनंाक 23 जुलाई 2016 को जिला मुख्यालय के उत्कृष्ठ उ.मा.विद्यालय रतलाम पर प्रतियोगिता आयोजित किए जाने हेतु स्थल का चयन करते हुए कलेक्टर जिला रतलाम द्वारा अनिल वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयो के कक्षा 9वी तथा 10वी के 03 विद्यार्थीयों की एक टीम सहभागिता कर सकेगी जिसके चयन का अधिकार विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन का होगा। सहभागिता के लिए निर्धारित प्रपत्र में 18 जुलाई 2016 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र संबधित प्राचार्य / प्रबंधन के माध्यम से नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम को जमा कराए जाना होगें। दिनंाक 18 जुलाई 2016 की शाम 5.00 बजे के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नही होगी ।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण हेतु निर्धारित समय प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें 06 सर्व श्रेष्ठ टीमो का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जायेगा। तत्पश्चात दोपहर 1.00 बजे प्रथम चरण प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की जावेगी और दोपहर 1.00 बजे से ही द्वितीय चरण में आडियो – विज्युल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। द्वितीय चरण में शामिल 06 टीमो (18 विद्यार्थियो) में से द्वितीय चरण पश्चात 03 टीमो का चयन होगा जो जिले कि टॉप 03 विजयी टीम कहलायेगी। जिले की प्रथम तीन विजेता टीमो को म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलो में 02 रात्रि/03 दिन तथा शेष 03 उपविजेता टीमो को 01 रात्रि/02 दिन ठहरने हेतु कुपन प्रदाय किये जावेगे, शेष प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र एवं उपहार दिए जायेगें। विजेता – उप विजेता प्रतियोगियों को होटल के रूम की बुकिंग एडवंास में माह अगस्त – सितम्बर 2016 अथवा जनवरी – फरवरी 2017 में किसी भी नजदीकी क्षैत्रीय कार्यालय से कराकर स्वयं के संसाधनो से होटल तक पहुंचना होगा ।
उक्त प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित क्विज के प्रश्नपत्र में 80 से 100 प्रश्न होगें जो, पर्यटन एवं पर्यटन से संबधित परिक्षेत्र, कला संवर्धन, आध्यात्म प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश से संबधित होगें। द्वितीय चरण मंे क्विज प्रतियोगिता आडियो विज्युअल/मल्टीमिडीया आधारित होगी जिसमें भी म.प्र. से संबधित प्रश्न पुछे जावेगें। प्रश्न हिन्दी/अंग्रेजी दोेनो माध्यमो में होगें किन्तु किसी विवाद विशेष में हिन्दी का रूपान्तरण सर्वमान्य होगा। एक विद्यालय से तीन प्रतियोगियों की एक टीम ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी और उस टीम के तीनो प्रतियोगी प्रश्नपत्र को एक साथ मिलकर हल कर सकेगें ।