January 24, 2025

मध्यप्रदेश में प्रथम चरण के 6 संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 55.24 प्रतिशत मतदान

cm voting

मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ किया मतदान

भोपाल,29 अप्रैल (इ खबर टुडे)। लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण के संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में आज प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक 13 हजार 491 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत 55.24रहा। इसमें 59.13 प्रतिशतपुरूष मतदाता एवं 53.87प्रतिशतमहिला मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया । छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (उप निर्वाचन ) में दोपहर 3 बजे तक मतदान 53.33 प्रतिशतहुआ।

मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल किया गया। मॉकपोल के दौरान 207 मतदान केन्द्रों में ई.वी.एम. खराब हो जाने के कारण ई.वी.एम. बदली गईं। इस दौरान 57 बैलेट यूनिट, 56 कन्ट्रोल यूनिट एवं 147 व्ही.व्ही.पेट. खराब होने से बदली गईं। मॉकपोल के बाद मतदान के दौरान 106 मतदान केन्द्रों में ई.वी.एम. खराब हो जाने के कारण ई.वी.एम. बदली गईं। इस दौरान 46 बैलेट यूनिट, 29 कंट्रोल यूनिटएवं 106 व्ही.व्ही.पेट खराब होने से बदली गईं। इस प्रकार अब तक कुल 103 बैलेट यूनिट, 85 कंट्रोल यूनिट एवं 253 व्ही.व्ही.पेट खराब होने से बदली गईं।

मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ किया मतदान
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज छिंदवाड़ा जिले में प्राथमिक शाला शिकारपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 17 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया। प्रदेश में चार चरणों मे सम्पन्न हो रहे लोक सभा चुनाव के पहले चरण में आज 29 अप्रैल को छिंदवाड़ा सहित 6 लोक सभा सीटों सीधी, मंडला, शहडोल, बालाघाट, जबलपुर के लिये मतदान हो रहा है। छिंदवाड़ा में लोक सभा के साथ विधान सभा उप चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

You may have missed