November 22, 2024

मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान दल मतदान केन्द्रांे पर पहुंचे

जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की समस्त तैयारियां पूर्ण
प्रातः7 बजे से सायं 5 बजे तक जारी रहेगी मतदान प्रक्रिया

रतलाम 20 नवम्बर(इ खबरटुडे)। लोकसभा उपनिर्वाचन के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम षहर एवं 221 सैलाना के लिये मतदान दलों को षासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम से आज मतदान सामग्री का वितरण किया गया।मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दलों को निर्धारित वाहन द्वारा मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहंुचे तथा वहां की आवष्यक व्यवस्थाओं में जुट गए।जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। मतदान प्रक्रिया 21 नवम्बर को प्रातः7बजे से प्रारंभ होकर सायं 5 बजे तक जारी रहेगी।

मतदान सामग्री वितरण स्थल का आज भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक संदीप कुमार सुल्तानिया एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रषेखर ने निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये मतदान दलों को सामग्री वितरण करने के लिये पृथक-पृथक बनाये गये ब्लाॅक का निरीक्षण किया।उन्होने मतदान सामग्री वितरण स्थल पर मतदान सामग्री प्राप्त करने वाले दलों से मतदान सामग्री से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा उनके परिचय पत्र एवं अन्य सामग्री संबंधी सवाल किए। मतदान दलों में नियोजित कर्मचारियों ने मतदान प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी तथा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीन के संचालन की प्रक्रिया का प्रदर्षन किया।

उल्लेखनीय हैं कि मतदान सामग्री वितरण के लिए षासकीय कन्या महाविद्यालय में विधानसभा क्षेत्रवार लगाई गई प्रत्येक टेबल पर उपस्थित कर्मचारी के द्वारा मतदान दलों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन एवं अन्य मतदान सामग्री क्रमानुसार वितरित की गई। मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करते समय किसी भी प्रकार की परेषानी न हो यह सुनिष्चित करने के लिए उद्घोशणा के माध्यम से निर्देष दिए जाते रहे। मतदान दलों को सामग्री देने के उपरांत सामग्री चेक करने के लिये पर्याप्त समय उपलब्ध कराया गया। सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों के लिये बैठने का स्थान पर्याप्त की गई थी जहां उन्होंने अपने सामग्री का परीक्षण किया। सामग्री चेक करने के उपरांत मतदान दलों को निर्धारित बसों से मतदान केन्द्र के लिये रवाना किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर धर्मेन्द्रसिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका,मतदान सामग्री वितरण प्रभारी एवं अधीक्षक भू अभिलेख ममता खेड़े, सहायक कलेक्टर तनवी हुड्डा, एआरओ रतलाम षहर सुनील झा,रतलाम ग्रामीण नेहा भारतीय,सैलाना आर.पी.वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

तीनों जिलों में कुल 2200 मतदान केन्द्र

लोकसभा उपनिर्वाचन के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम में 21 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। संसदीय क्षैत्र-24 रतलाम में रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर तीन जिलों की कुल आठ विधानसभाएॅं शामिल है।तीनों जिलों को मिलाकर कुल 2200 मतदान केन्द्र है जिसमें रतलाम के 718 मतदान केन्द्र, झाबुआ के 886 एवं अलीराजपुर के 596शामिल है। रतलाम जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में षामिल कुल 718मतदान केन्द्रांे में 216 मतदान केन्द्र क्रिटिकल हैं जिनमें 55 रतलाम ग्रामीण में ,91 रतलाम षहर में एवं 70 सैलाना क्षेत्र में है। 502 मतदान केन्द्र सामान्य हैं,इनमें रतलाम ग्रामीण में 182,रतलाम षहर में 164 तथा सैलाना में 156 मतदान केन्द्र षामिल हैं। रतलाम षहर के आठ मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है।

संसदीय क्षेत्र रतलाम में कुल 17 लाख 42 हजार 628 मतदाता है। जिसमें 8 लाख 79 हजार 508 पुरूष, 8 लाख 63 हजार 88 महिलाए एवं 32 अन्य मतदाता है। रतलाम जिले के कुल 5 लाख 66 हजार 271 मतदाता है। जिसमें 2 लाख 86 हजार 565 पुरूष, 2 लाख 79 हजार 694 महिलाएं एवं 12 अन्य मतदाता शामिल है।
झाबुआ जिले के कुल 7 लाख 9 हजार 491 मतदाता है जिसमें 3 लाख 57 हजार 40 पुरूष, 3 लाख 52 हजार 433 महिलाएं एवं 18 अन्य मतदाता है। अलीराजपुर जिले के कुल 4 लाख 66 हजार 871 मतदाता है, जिसमें 2 लाख 35 हजार 904 पुरूष, 2 लाख 30 हजार 964 महिलाएॅ एवं 3 अन्य शामिल है।

अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चंद्रषेखर ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र लोकसभा उपनिर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें। उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि 21 नवम्बर को होने वाली मतदान प्रक्र्रिया में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का उपयोग अवष्य करें। भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक वयस्क नागरिक को वोट डालने का अधिकार प्राप्त है। मतदान करना आपकी नैतिक जिम्मेदारी भी और मौलिक अधिकार भी। अपने मत के महत्व को समझते हुए राश्ट्रहित में वोट देने के लिए अपने परिजनों एवं परिचितों को भी निर्भीक हो कर मतदान के लिए प्रेरित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनता से अपील में कहा है कि सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाता पर्चियां बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। इसे पीठासीन अािधकारी को प्रस्तुत कर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।इसी प्रकार ईवीएम में लगे हुए मतपत्र पर प्रतीक चिन्ह के साथ-साथ निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार का छायाचित्र भी अंकित किया गया है।उन्होंने अपील की है कि प्रत्येक मतदाता बिना किसी भय अथवा लालच अथवा बिना जाति,धर्म के भेदभाव के राश्ट्रहित में अपने अमूल्य वोट को दे कर नैतिक जिम्मेदारी का अवष्य पूरा करें।

तन्वी हुड्डा षहर के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बी.चंद्रषेखर ने संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम में षामिल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220-रतलाम सिटी अंतर्गत षामिल थाना क्षेत्रों में मतदान स्वतंत्र एवं निश्पक्ष संपादित कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहायक कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा (आय.ए.एस.) को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

You may have missed