April 29, 2024

मतदान केन्द्रों की जानकारी अब गूगल मेप पर

एक क्लिक पर देखा जा सकेगा मतदान केन्द्र को

रतलाम 12 फरवरी (इ खबरटुडे)।  भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाईट www.eci.nic.in के जरिए नागरिकों को मतदान केन्द्रों,मतदाता सूचियों और निर्वाचन अधिकारियों के नाम व फोन नम्बर की जानकारी मुहैया कराने की दिशा में पहल की है। मध्यप्रदेश के सभी मतदान केन्द्र गूगल मैप पर प्रदर्शित किए गए हैं और कोई भी नागरिक इन्हें देख सकता है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर Information Linked to polling station Maps   से संबंधित लिंक उपलब्ध कराई गई है। नागरिक इस टैब को क्लिक करने पर मतदान केन्द्रों के नक्शे वाले पृष्ठ पर पहुंचेंगे। राज्य के नाम पर क्लिक करने से नक्शे का पेज खुलेगा जहां जिला,विधानसभा और मतदान केन्द्र को क्लिक बटन से चयन किया जा सकता है। मतदान केन्द्र के क्षेत्र विशेष को जूम (बड़ा) करके देखा जा सकता है। उपयोगकर्ता सैटेलाईट चित्र में मतदान केन्द्र के भवन एवं प्रमुख मार्ग व सड़क आदि को देख सकते हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र को नक्शे पर मतदान केन्द्र स्थल के चयन के लिए dropdown Pin पर प्रदर्शित पिन से संबंधित मतदान केन्द्र को देखा जा सकता हैं। चयन उपरांत बेलून को खोलने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेबल अधिकारी का नाम और मोबाईल नम्बर दिखाई देगा। नामावली के लिए वहां पर लिंक उपलब्ध कराई गई है जहां क्लिक करने पर मतदान केन्द्र की नामावली की पीडीएफ दिखेगी। उपयोगकर्ता इसे अपने कम्प्यूटर पर सेव कर मुद्रित भी कर सकते हैं। मतदाताओं और राजनैतिक दलों को यह सुविधा निर्वाचन प्रक्रिया में स्वाभाविक,सतत और सक्रिय भागीदारी के लिए उपयोगी मानी जा रही है।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds