mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

मतदाता जागरुकता के लिये चित्रकला प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को

रतलाम,01 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा द ग्रोविंग इंडिया फाउण्डेशन के साथ 2 अक्टूबर को आर्ट मेला आयोजित किया जा रहा है। कालिका माता मैदान में सायं 4.00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रवेश निःशुल्क है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्पर्धा की जानकारी देते हुए रतलाम शहर एसडीएम राहुल धोटे ने बताया कि प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में होगी-जूनियर ग्रुप 17 से कम आयु के तथा सीनियर ग्रुप- 18 वर्ष से अधिक आयु् के चित्रकारों के लिए रहेगा। इसमें दिव्यांग एवं वृद्ध चित्रकारों के लिए विशेष पुरस्कार रहेगा। चित्रकला का विषय ‘माय राईट टू वोट एवं स्टाप मेन्सटुअल टेबुस’ रहेगा।
स्पर्धा में प्रथम आने वाले 300 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक प्रतियोगी मोबाइल नं. 9340500846 पर अपना नाम, आयु के साथ वाट्सएप पर पंजीयन करवा सकते हैं। प्रतियोगियों को अपने साथ कलर किट लाना होगी।

Back to top button