November 18, 2024

मतगणना स्थल के सामने समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

रतलाम,09दिसम्बर(इ खबरटुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत रतलाम जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना का कार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर होगा। मतगणना 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी।

मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने किया। मतगणना स्थल को लेकर की गई व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

पार्किंग की दृष्टि से ग्राउण्ड को तीन हिस्सों में बांटा
पार्किंग की दृष्टि से कॉलेज ग्राउण्ड को तीन हिस्सों में बांटा गया है। प्रवेश द्वार से एंट्री के उपरान्त बाएं तरफ प्रथम भाग में प्रत्याशी, उनके प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मियों के चार पहिया व दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। मध्य भाग में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

ग्राउण्ड के तीसरे भाग में मतगणना के उपरान्त प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। छतरी पुल के पास से एनसीसी आफिस वाला रास्ता समस्त प्रकार के वाहनों एवं पैदल आवागमन के लिए प्रतिबन्धित रहेगा। नगर सुधार किराये से मोचीपुरा, पुराना कलेक्टर कार्यालय की तरफ वाहन का आवागमन होगा।

इसी प्रकार छतरी पुल से नाहरपुरा की ओर जाने वाले वाहन नगर निगम तिराहा महाराजा रतनसिंह प्रतिमा के पास से पैलेस रोड़, महलवाड़ा, डालुमोदी बाजार, सूरज पौल, मोचीपुरा, खिड़की दरवाजा की तरफ वाहनों का आवागमन हो सकेगा। जनता लांड्री, पूर्णेश्वर मंदिर से किरण टाकिज तरफ सभी प्रकार के वाहन, नाहरपुरा तिराहा से अण्डा गली, शहर सराय, लोकेन्द्र टाकिज, सैलाना बस स्टेण्ड की तरफ सभी प्रकार के वाहन आवागमन कर सकेंगे। लोकेन्द्र टाकिज से शासकीय अस्पताल तक हल्के वाहन आ जा सकेंगे।

इसी प्रकार आरोग्यम हास्पिटल से सिविल हास्पिटल की तरफ हल्के वाहन आवागमन कर सकेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक ने परिवर्तित मार्ग एवं यातायात की व्यवस्था का पालन करने की नागरिकों से अपील की है।

You may have missed