mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

मच्छर का लार्वा मिलने पर जुर्माना वसूला गया

रतलाम,16नवंबर(इ खबरटुडे)। जिला मलेरिया अधिकारी रतलाम ने बताया कि सीएमएचओ के निर्देशानुसार डेंगू एवं मलेरिया के रोगियों के बढ़ने के कारण मलेरिया विभाग एवं नगर निगम की टीम ने 400 घरों में मच्छर के लार्वा का सर्वेक्षण किया ।

मच्छर के लार्वा की जानकारी परिवारों को दी गई । टीम द्वारा सघन सर्वे करने पर 30 से 35 घर एवं प्रतिष्ठान में मच्छर का लार्वा पाया गया जिससे 7500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया ,तथा लोगों को चेतावनी दी गई।

Back to top button