November 16, 2024

मंदसौर दुष्कर्म केस में पेश होगा 500 पेज का चालान

मंदसौर\इंदौर,09 जुलाई(इ खबरटुडे)। सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित बालिका के मामले में पुलिस ने लगभग 500 पेज में चालान तैयार कर लिया है। अब बस सागर से फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके आते ही चालान पेश कर दिया जाएगा। चालान तैयार करने में कोई चूक नहीं हो इसके लिए एसपी मनोज कुमार सिंह, एसआईटी प्रमुख सीएमपी राकेश मोहन शुक्ला सहित 15 पुलिस अफसरों की टीम लगी हुई है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 10 जून को चालान पेश होने की पूरी संभावना है । पुलिस दवारा  एक-एक बात को लेकर सबूत एकत्र किए गए हैं। अब इंतजार सागर स्थित पुलिस की फोरेंसिक लैब से एफएसएल रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट आते ही पुलिस अधिकारी उसी दिन चालान पेश करने की तैयारी कर चुके हैं। एसआईटी प्रमुख शुक्ला ने बताया कि चालान 10 जुलाई को पेश किया जा सकता है। मामले के दोनों आरोपित इरफान और आसिफ को जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।

दर्द से परेशान हो रही पीड़िता
मंदसौर रेप कांड की पीड़ित बच्ची को लगाए गए टांके शनिवार को काटे गए। इसके बाद उसे टांकों के दर्द से परेशानी हो रही है। इसे लेकर पिता ने डॉक्टर्स को जानकारी दी। इसके बाद उसे दर्द कम करने के लिए एंटिबायोटिक भी दी गई है। बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है। वहीं डॉक्टर 24 घंटे उसकी निगरानी रख रहे हैं।

You may have missed