mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर के फतेहगढ़ में पलटी पिकअप, तीन की मौत

मंदसौर,08 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के फतेहगढ़ में एक पिकअप वाहन पलटने से उसमें बैठे तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मंदसौर जिला अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक पिकअप में बाराती सवार थे, जो नीमच से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जा रहे थे।घायलों के नाम गोपाल मालीराम(60), पारस पिता मांगीलाल(35), रेखा पति गोपाल राठौर(35), उषा बाई पति गोविंद(40), श्यामलाल पिता नाथूलाल सभी निवासी थडोली, नीमच बताए जा रहे हैं। दूल्हे का नाम कारूलाल बताया गया है, जिसकी बारात जा रही थी।

Back to top button