mainखबरे जिलों सेदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

भेड़ाघाट मार्केट में लगी आग, 25 दुकानें हुईं जलकर खाक

जबलपुर,22 फरवरी(इ खबरटुडे)। शुक्रवार तड़के भेड़ाघाट स्थित धुंआधार में शॉर्ट सर्किट से कुछ दुकानों में आग लग गई। इस वजह से 25 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। गनीमत रही कि हादसा देर रात को हुआ, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुआ।हालांकि आग की वजह से दुकानों में रखा सामान जरूर जल गया। आग लगने की सूचना मिलने पर दुकान मालिक भागे-भागे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन तब तक कई दुकानें जल चुकी थीं।

Back to top button