भारत का अंतरिक्ष में ‘सबसे भारी’ कदम, बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड!
नई दिल्ली,05 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। भारत ने अब तक के सबसे वजनी उपग्रह जीसैट-11 को यूरोपीय स्पेस एजेंसी के प्रक्षेपण केंद्र फ्रेंच गुयाना से अंतरिक्ष रवाना कर दिया है. सैटेलाइट का प्रक्षेपण बुधवार सुबह किया गया. इस सैटेलाइट के प्रक्षेपण से भारत ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक कदम रखा है.इस सैटेलाइट से देश में ब्रॉडबैंड सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी आरियानेस्पेस का प्रक्षेपण यान आरियाने-5 इस सैटेलाइट को लेकर गया है. बता दें कि इसका वजन करीब 5854 किलोग्राम है, जिसका निर्माण इसरो ने किया है. यह इसरो निर्मित सबसे ज्यादा वजन का सैटेलाइट है.
जीसैट-11 अगली पीढ़ी का ‘हाई थ्रोपुट’ का संचार सैटेलाइट है, जिसका विन्यास इसरो के आई-6 के इर्द-गिर्द किया गया है. यह 15 साल से ज्यादा समय तक काम आएगा. इसे शुरू में 25 मई को प्रक्षेपित किया जाना था लेकिन अतिरिक्त तकनीकी जांच को लेकर इसके प्रक्षेपण की तारीख बदल दी गई.