December 24, 2024

‘भंसाली की हैसियत है जर्मनी में हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की?’

जयपुर, 28 जनवरी(इ खबरटुडे)। जयपुर में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के सेट पर करणी सेना के उत्पात से जहां बॉलीवुड आग-बबूला है, वहीं खुद करणी सेना को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है. उसका कहना है कि गलती भंसाली की ही है जो फिल्म के जरिए इतिहास से छेड़छाड़ कर रहे हैं.राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा कि हमारी नाक के नीचे राजपूतों की धरती पर हमारे पूर्वजों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो चीजें इतिहास में हैं ही नहीं वो फिल्म में नहीं दिखाई जानी चाहिए.

‘हिटलर के खिलाफ बनाएं फिल्म’
कल्वी ने कहा कि हमने यही बात जोधा-अकबर के समय भी कही थी. उन्होंने सीधे-सीधे चुनौती देते हुए कहा कि क्या भंसाली की हैसियत जर्मनी में जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की है. कल्वी ने फिल्म के खिलाफ करणी सेना के गुस्से जो पूरी तरह से जायज ठहराया.

फिल्म के सेट पर की अभद्रता
फिल्म ‘पद्मावती’ में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर जमकर उत्पात मचाया. सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अभद्रता भी की. फिल्म की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में चल रही थी.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds