January 23, 2025

बिजली गिरने से गई 2 लोगों की जान, 2 झुलसे

29.2.16
सिंगोली (नीमच)18 जून(इ खबरटुडे)। निज प्रतिनिधि। सिंगोली के तिलस्वां रोड स्थित पत्थर गोदाम पर शनिवार शाम करीब 4.30 बजे बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।सूचना पर तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी व टीआई लाल सिंह परमार ने घटनास्थल देखा। पंचनामा बनाने के बाद उन्होंने घायलों के हाल भी जाने।

मृतकों के परिजन को 4-4 लाख व घायलों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि
जानकारी के अनुसार बिजली से मुकेश पिता बद्रीलाल नायक (27) निवासी निहालपुरा (चित्तौड़गढ़), असलम पिता अब्दुल पठान (40) निवासी सिंगोली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पप्पू मंसूरी (35) निवासी बड़ी और रतन (18) निवासी तुरकिया बुरी तरह झुलस गए। ये लोग पत्थर गोदाम में काम कर रहे थे। सहकर्मियों व ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पहुंचाया, जहां इलाज जारी है।मृतकों के परिजन को 4-4 लाख व घायलों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

 

You may have missed