बांगरोद में आप की सरकार आपके द्वार शिविर में 15 नवंबर को प्रभारी मंत्री सचिन यादव होंगे सम्मिलित
रतलाम ,14 नवंबर (इ खबरटुडे)।‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ शिविर 15 नवंबर को जिले की रतलाम जनपद के ग्राम बांगरोद में आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव भी सम्मिलित होंगे।
शिविर में सम्मिलित होने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित जिला अधिकारी 15 नवंबर की प्रातः बस से पहुंचेंगे।
‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ शिविर में जन सामान्य की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शासकीय योजनाओं के लाभ वितरण होंगे।