November 25, 2024

बहुचर्चित कपिल राठौड हत्याकाण्ड में आरोप तय

सात आरोपियों पर लगाया हत्या,हत्या के प्रयास और षडयंत्र का चार्ज

रतलाम,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर को कई दिनों तक कफ्र्यू के साये में ढकेल देने वाले बहुचर्चित कपिल राठौड हत्याकाण्ड में सोमवार को सात आरोपियों के विरुध्द आरोप तय किए गए। प्रकरण की अगली सुनवाई 27 व 28 अगस्त को होगी।
कपिल हत्याकाण्ड के विशेष लोक अभियोजक प्रकाश राव पंवार ने बताया कि विगत 27 सितम्बर 2014 को कांग्रेस नेत्री यास्मीन शैरानी पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद बजरंग दल से जुडे कपिल राठौड की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड में पुलिस ने मुसेफ उर्फ कप्तान पिता इरफान,नासिर उर्फ निसार,याहया खान पिता कासम शैरानी,जाहिद हुसैन पिता गुलाम मोहम्मद,मूसा खान पिता अब्दुल करीम,हैदर पिता इमदाद शैरानी,और रिजवान पिता रमजानी इन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके विरुध्द हत्या,हत्या के प्रयास,आपराधिक षडयंत्र रचने तथा आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे।
सोमवार को जिला न्यायालय के चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश प्रियदर्शन शर्मा के न्यायालय में आरोपियों के विरुध्द आरोप तय किए गए। आरोपियों को कडी सुरक्षा में न्यायालय में लाया गया था। न्यायालय में आरोपियों को आरोप पढकर सुनाए गए। विशेष लोक अभियोजन प्रकाश राव पंवार ने प्रकरण का ट्रायल प्रोग्राम प्रस्तुत किया। प्रकरण में साक्ष्य के लिए 27 व 28 अगस्त की तिथी नियत की गई है।
उल्लेखनीय है कि कपिल राठौड हत्याकाण्ड के आरोपियों ने कल भी जिला जेल में भूपेन्द्रसिंह नामक बन्दी से विवाद किया था। उक्त सभी आरोपी विवादास्पद अल सूफ्फा ग्रुप से जुडे हुए है और इन आरोपियों ने मात्र सांप्रदायिक विद्वेष के चलते ही कपिल राठौड व उसके सहयोगी  की हत्या की थी।

You may have missed