December 25, 2024
02_04_2016-bus2apr16

उज्जैन,06फरवरी (इ खबरटुडे)। उज्जैन मार्ग पर घोंसला के आगे मंगलवार सुबह 7 बजे ब्राह्मणी परिवहन की बस सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घट्टिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार कर उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा गया है। अनेक घायल अमरावती महाराष्ट्र जिले के होकर आगर की ओर मजदूरी करने जा रहे थे। घट्टिया में 20 घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है 10 गंभीर घायलों को उज्जैन रेफर किया गया है।

बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
उधर सुबह 5 बजे नजरपुर टोल चेक पोस्ट पर महिदपुर से उज्जैन जा रहे तीन बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलो को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय उज्जैन भेजा गया। उज्जैन आगर मार्ग राब होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक दिन पूर्व भी बाइक दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds