February 1, 2025

बडा रामद्वारा पर चिकित्सकों के सम्मान के साथ मनी धन्वन्तरि जयन्ती

dj6

रतलाम,13 नवंबर (इ खबरटुडे)। आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय पर भगवान धन्वन्तरि से यही प्रार्थना करना होगी कि जल्दी से जल्दी कोरोना पर नियंत्रण का कोई ममार्ग मिले। जब तक कोरोना की दवा खोज नहीं ली जाती,तब तक सावधानी बरतना ही सबसे अच्छा उपाय है।


उक्त उद्गार वरिष्ठ ह्रïदयरोग विशेषज्ञ डा.केसी पाठक ने श्री बडा रामद्वारा पर आयोजित भगवान धन्वन्तरि जयन्ती समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम में डा मनीष गुप्ता भी विशेष रुप से उपस्थित थे। धनतेरस के मौके पर धन्वन्तरि जयन्ती का कार्यक्रम श्री बडा रामद्वारा पर पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया था।


प्रारंभ में श्री बडा रामद्वारा द्वारा संचालित निशुल्क आयुर्वेदिक औषधालय मेंभगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना रामद्वारे के महन्त पुष्पराज रामस्नेही,औषधालय के वैद्य इन्दुशेखर आचार्य तथा सहायक अरविन्द शर्मा द्वारा की गई। रामद्वारे में आयोजित मुख्यसमारोह के दौरान उपस्थित चिकित्सकों व अन्य व्यक्तियों ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा की। इस मौके पर श्री बडा रामद्वारा की ओर से महन्त पुष्पराज रामस्नेही ने डा.केसी पाठक,डा.मनीष गुप्ता,इन्दुशेखर आचार्य आदि का शाल श्री फल भेंंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम मेंं डा.दिनेश राव,डा.सुशील शर्मा(सैलाना),समाजसेवी गोविन्द काकानी,प.मोहनलाल जी,प्राकृतिक चिकित्सक श्रीमती किरण कटारिया,अनिल छिपानी आगि अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

You may have missed