फिल्मों में निवेश के नाम पर रतलाम के व्यापारी से 2 करोड़ से अधिक की ठगी
रतलाम,07 जनवरी(इ खबर टुडे)।रतलाम के युवक से मुंबई में फिल्म प्रोडक्शन का कार्य करने वाले व्यक्ति ने फिल्मों में निवेश कर मोटी रकम कमाने के नाम पर 2 करोड़ 45 लाख 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने रतलाम की ओर से अलग-अलग समय पर चेक के माध्यम से करोड़ की ठगी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रतलाम के जावरा रोड निवासी सुनील कुमार पिता केसरीमल जैन, सुनील जैन प्रोडक्शन प्रोपराईटर के नाम से फीचर फिल्म मोशन, पिक्चर्स ,एडवरटाइजिंग फिल्म आदि का व्यापार करते हैं। जबकि आरोपी सुनील पिता वीरेंद्र बोहरा, मुंबई में कार्यरत होकर बोहरा ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यकारी डायरेक्टर है।
सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपी से मेरा कई वर्षो से काम के चलते परिचय था। आरोपी मुंबई में मनोरंजन व्यापार में होकर पिक्चर फिल्म,वेब सीरीज आदि फिल्म तैयार करते हैं। सुनील जैन के अनुसार वर्ष 2013 – 14 में आरोपी सुनील पिता विरेन्द्र बोहरा हमारे निवास पर आए और विश्वास दिलाते हुए मेरे सामने प्रस्ताव रखा की वह उसके व्यवसाय में निवेश कर अधिक मुनाफ़ा कमा सकते है।
सुनील जैन ने पुलिस को बताया कि मैंने आरोपी की बातों पर विश्वास कर अपने बड़े भाई मुकेश कुमार जैन से चर्चा की, जिसके बाद मैंने 13 फरवरी 2014 से 29 जून 2016 तक आरोपी की कंपनी के खाते व अन्य निजी खातों में अलग अलग समय पर चेक के माध्यम से करीब 2 करोड़ 45 लाख 50 हजार रूपये जमा करवा दिये।
इसी के साथ आरोपी ने फरवरी 2017 में प्रतिवर्ष लाभ राशि वापस करने का वादा किया था। आरोपी ने समय अवधि पूरी होने बाद भी राशि एवं लाभ की राशि वापस नहीं कि इस संबंध में आरोपी कई बार मेरे निवास पर आकर समय बढ़ाने की मांग करता रहा तथा मुझे हर बार रूपये लौटने का वादा करता था । लेकिन पैसे मांगने पर टालम -टोली करता रहा । इसके बाद अगस्त 2019 में आरोपी ने मुझे कोटक बैंक के अपने खाते से रुपया देने के लिए एक करोड़ का चेक क्रमांक 000042 देकर विश्वास दिलाया कि मेरा पैसा मुझे मिल जायेगा।
इसके बाद पीड़ित सुनील जैन ने रतलाम स्थित अपने एचडीएफसी बैंक के खाते में उक्त चेक को लगाया जहां उसे बैंक द्वारा बताया गया कि चेक पर मौजूद हस्ताक्षर गलत है। इस विषय में सुनील कुमार ने जब आरोपी से चर्चा की तो आरोपी सुनील बोहरा उसे धमकाने लगा और मुंबई से गुंडे बुलवाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने उक्त राशि देने से साफ़ मना कर दिया। उक्त मामला थाने पहुंचा जहा पीड़ित सुनील कुमार जैन द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपी सुनी