फसल क्षति होने पर किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं
रतलाम,16 सितंबर (इ खबर टुडे)। अतिवृष्टि से फसल खराब होने पर जिले के किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 180030024088 पर कॉल कर सकते हैं इसके अलावा 7650893705 पर भी कॉल कर सकते हैं। बीमा कंपनी के जिला स्तर पर राजकिशोरसिंह के मोबाइल नंबर 9304196987 पर कॉल कर सकते हैं।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक आलोक जैन ने बताया कि जिले में तहसील स्तरों पर भी नुकसानी की सूचना दी जा सकती है। इसके लिए तहसील रतलाम में 930500 1390, तहसील आलोट में आनंद शुक्ला 8318490738, तहसील बाजना में जगदीश शर्मा 94 509 45711,
तहसील जावरा में बसंत कुमार 99204 72683, तहसील पिपलोदा में विशालसिंह 89487 20642, तहसील सैलाना में कमलेश यादव 76074 43835, तहसील रावटी में सुरेश जाट 89623 5850 तथा तहसील ताल में विनोद कुमार के मोबाइल नंबर 8839 73308 पर कॉल की जा सकती है।