mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

जर्जर भवनों को देखकर फूल रही सांसे, भवनों को तोड़ने का निर्देश देकर भूल गया नगर निगम

रतलाम 16 सितम्बर (इ खबर टुडे ) रतलाम नगर निगम अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही करते हुए एक बार फिर सामने आया है। वर्तमान में लगातार हो रही बारिश के चलते हैं नगर के कई भवन जर्जर अवस्था में है। इस तरह के भवनों से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं ,इन सबके बाद नगर निगम की सुस्ती नहीं उडी । मानसून की दस्तक एवं शहर में छप्पर उड़ने और दीवार गिरने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। निगम जिम्मेदारों को ऐसे जर्जर भवनों एवं मकानों को चिन्हित करने का निर्देश तो देता है लेकिन उन भवनों को आज भी जर्जर अवस्था में छोड़ रखा है।

शहर में मानसून के दस्तक देने के बाद भी निगम प्रशासन ने अब तक इस गंभीर मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया है। जानकारी के अनुसार निगम के भवन-भूमि शाखा ने पिछले कुछ सालों से लगातार जून माह में 70 से 75 मकान मालिकों को चिन्हित कर धारा 309 के तहत्तनोटिस जारी करके खुद ही अपना मकान गिराने की सूचना देता है, लेकिन खुद मकान नहीं तोड़ने पर निगम प्रशासन द्वारा मकान तोड़े जाने की चेतावनी देता है पर गिराता हादसे के बाद ही है।

एक ऐसा ही भवन नगर के लक्क्ड़ पीठा क्षेत्र में मौजूद है जिसकी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। मकान के आसपास रहने वाले लोगो में हर समय मकान के गिरने का डर रहता है। रहवासियो ने कई बार निगम में इस जर्जर मकान की सूचना दी परन्तु अभी तक निगम ने इसे तोड़ने का केवल आदेश जारी कर अपनी जिम्मेदारी खत्म कर ली।

वहीं आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे मकानों में रहने वाले लोग भी मकान गिराने में दिलचस्पी न दिखाकर खतरे के बीच ही रहना पसंद करते हैं। वहीं ऐसे जर्जर मकानों के आसपास रहने वाले लोगों की सांसे फिर फूलने लगी हैं। ऐसे मकान कभी भी धराशायी हो सकते हैं, लेकिन निगम सालों से सिर्फ नोटिस देने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं करता।

इंदौर की घटना के बाद कार्रवाई की कम संभावना
जर्जर मकान गिराने को लेकर निगम अब भी सर्वे कराने की बात कह रहा है, जबकि इंदौर में नगर निगम कर्मचारी के साथ हुई पिटाई की घटना के बाद इस बार भी ऐसे भवन गिराने संबंधी कार्यवाही होने की कम ही संभावना लग रही है। माना जा रहा है कि कर्मचारी की पिटाई की घटना के निगम अधिकारीयो में डर बैठ गया। जिसके के चलते जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही से नगर निगम घबराने लगा है।

जहां पूर्व में भी नगर के बजाज खाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के पास में एक जर्जर बिल्डिंग सामान्य वर्षा में ही गिर पड़ी थी। वही अभी कुछ दिनों पहले ही रतलाम के मुख्य मार्गो में से एक न्यू रोड पर नगर निगम की 4 दुकानों के छज्जे जर्जर होने के कारण गिर पड़े हैं। लेकिन रतलाम नगर निगम इन हादसों के बाद भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ को तैयार नहीं है। नगर में आज भी ऐसे कई भवन खड़े हैं जो जर्जर अवस्था में है और किसी भी समय धराशाई हो सकते हैं। नगर निगम ने स्वयं ही इन भवनों को तोड़ने के आदेश जारी कर रखे हैं लेकिन इन्हें तोड़ने या सुचना देना कोई कार्य अभी तक नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button