January 15, 2025

प्राणवायु अभियान में ग्राम पंचायत आकतवासा एवं कमलाखेड़ा सम्मानित

DSC_7004

रतलाम,20 मार्च(इ खबरटुडे)।जिले में पौधों की उत्तरजीविता को सुनिष्चित करते हुए चलाये गये प्राणवायु अभियान अंतर्गत पौधे लगाने और उनकी शतप्रतिषत उत्तरजीविता सुनिष्चित करने के लिये आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के पष्चात जनपद पंचायत पिपलौदा की दो ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों को सम्मानित किया गया।

कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर के मार्गदर्षन में पौधरोपण अभियान की अनुठी पहल को धरातल पर उतारने वाली दोनों ग्राम पंचायतों की सरपंच महिलाऐं है। कलेक्टर ने जीवन के संरक्षण की प्रतिक बनी दोनों महिला सरपंचों के द्वारा पौधरोपण और उनके सरंक्षण के लिये किये गये कार्यो की सराहना करते हुए आकतवासा की महिला सरपंच श्रीमती चंदाबाई मुनिया और सचिव गोपालदास बैरागी को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ग्राम पंचायत कमलाखेड़ा की सरपंच श्रीमती टीनाकुंवर और सचिव दिलीप चैहान की अनुपस्थिति में सहायक उद्यानिकी अधिकारी पवन कुमार आहिरवाल को संबंधितों के सम्मान पत्र उन तक पहुॅचाने हेतु निर्देषित किया गया।

You may have missed