May 5, 2024

देशी/विदेशी मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर 22 मार्च को

रतलाम ,20 मार्च(इ खबरटुडे)। आबकारी विभाग रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2017-18 अर्थात् दिनांक 01 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक की अवधि के लिये रतलाम जिले की नवीनीकरण /लाॅटरी द्वारा निष्पादन के अभाव में एवं दिनांक 16 मार्च 2017 को ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन से शेष 20 विदेषी मदिरा (स्प्रिट, वाईन तथा बीयर) एवं 60 देशी मदिरा फुटकर बिक्री की दुकानों (23 समूह) का निर्धारित आरक्षित मूल्य पर पृथक -पृथक एक समूह में कलेक्टर रतलाम की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्टोरेट सभागृह रतलाम में 22 मार्च 2017 दिन बुधवार सायकाल 4ः30 बजे ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन किया जावेगा। ई-टेण्डर हेतु आॅनलाईन टेण्डर प्रपत्र दिनांक 18 मार्च से प्रातः 11 बजे से 22 मार्च 2017 को दोपहर 1 बजे तक डाउनलोड किये जा सकते हैं एवं आॅनलाईन ई-टेण्डर आॅफर सबमिट 22 मार्च 2017 दोपहर 3ः30 बजे तक निर्धारित समय पर किये जा सकते हैं। साथ जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के निराकरण 22 मार्च को सायकालं 4ः30 बजे किया जावेगा।

इच्छुक लायसेंसी/व्यक्ति, मदिरा दुकानों का विवरण तथा मादक द्रव्यों की खपत, आरक्षित मूल्य, धरोहर राषि, लायसेंस फीस, न्यूनतम प्रत्याभूत ड्युटी दरों तथा संबंधित नियमों आदि की जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी महलवाड़ा रतलाम से भी (अवकाष के दिनों सहित) किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds