December 27, 2024

रतलाम नगर में सरकारी जमीन को बेचने के लिए घूम रहे दलाल

medical-colge-e1578295044993

रतलाम,06 जनवरी(इ खबर टुडे)।जिले में कई लम्बे समय से अतिक्रमण नाम का दीमक जाने का नाम ही नहीं ले रहा अभी कई दिनों से कलेक्टर ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया रखा है। बावजूद नगर के कई क्षेत्रों में लम्बे समय से बने अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। प्रशासन जहां नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में जुटा है ,वही नगर के कई क्षेत्रों में लोगो ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण कर बेचने का धंधा चला रखा है।लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। 

वर्तमान में प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ डंके की चोट पर सख्त कार्यवाही चल रही है। लेकिन रतलाम प्रशासन इस कार्यवाही को उचित गति से ना करते हुए सुस्ती में निकाल रहा है। नगर के कई क्षेत्र ऐसे है जहा अतिक्रमण दिमक के भांति नजूल की जमीन को खा चूका है।

इन क्षेत्रों में अतिक्रमण फैलने में मुख्य कारण कुछ प्रशासनिक अधिकारियो की मुख्य की भूमिका भी दिखाई देती है। जहा पूर्व में इन क्षेत्रों में अतिक्रमण के शुरुआती स्थिति की खबरे अखबारों में प्रकाशित हो चुकी थी। बावजूद जिम्मेदारों ने कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा इन अवैध निर्माणों में बिजली के मीटर लगा दिए।

नगर में अतिक्रमण को कई असामजिक तत्वों ने धंधा बना दिया है। ऐसा मामला मेडिकल कॉलेज के आसपास देखने को मिला, इ खबर टुडे की टीम ने क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगो से ग्राहक बन जमीन लेने की बात की। उक्त व्यक्ति ने टीम को मेडिकल कॉलेज के पीछे 25 *55 की साइज़ का एक प्लाट दिखाया जो नजूल के अंतगर्त आता है।

बावजूद उक्त व्यक्ति उसे अपनी जमींन बता कर सौदा करने की बात कर रहा था। जिसकी कीमत 3 लाख रूपये बताई। इ खबर की टीम ने कागजी कार्यवाही की बात की तो उक्त व्यक्ति का कहना था की इस जमीन के लिए कोई कार्यवाही की जरूत नहीं है। आप बस पैसे दे दीजिये आपका घर हम खड़े रहकर बनवा देंगे।

इ खबर की टीम ने देखा की मेडिकल कॉलेज के पीछे अधिकांश भूमि नजूल की है। बावजूद कई लोगो ने इन क्षेत्रों में मनमाफिक जमीन रोक कर निर्माण कर लिए है। ऐसा ही मामला नगर की दूसरी ओर दिलीप नगर ,बजरं नगर , अर्जुन नगर क्षेत्रों में जहां प्रशासन की लापरवाही से पानी सर के ऊपर ही चढ़ गया है। यहां एक ही परिवार के कई सदस्यों ने अलग -अलग जमीन रोक कर अवैध अतिक्रमण कर रखा है।

बारिश के समय इन अतिक्रमण में बने घरो की बिजली के लिए किये गये जुगाड़ से एक भेस की मौत हो गई थी। मामला उजागर होने पर निगम ने कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा विद्धुयत विभाग ने इन अतिक्रमण में बने घरो में मीटर लगा दिए। जहा पुरे प्रदेश में अतिक्रमण करने वालो खिलाफ कार्यवाही चल है वही रतलाम में इस अतिक्रमण ने धंधे रूप ले लिया है। इस धंधे को अंजाम देने वाले  लोगो में प्रशासन की कार्यवाही का भी डर नहीं है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds