December 26, 2024

प्रभारी मंत्री लगभग तीन करोड के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे

dm1

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना अंतर्गत 7 करोड से अधिक राशि वितरित होगी
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

रतलाम 17सितम्बर(इ खबरटुडे)। लोकार्पण,शिलान्यास एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह स्थल का कलेक्टर डा.संजय गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डा.जी.के.पाठक ने अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन मंत्री मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग रतलाम में 18 सितम्बर 2014 को समारोहपूर्वक 2 करोड 83 लाख 62 हजार रूपए के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

समारोह में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत 38606 बीमित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र के द्वारा 7 करोड रूपए से अधिक की राशि वितरित की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओेंं के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। इस दौरान गोपाल पुरस्कार योजनांतर्गत राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार विजेता को एक लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन ईशरथुनी का लोकार्पण करेंगे। उनके द्वारा बाल चिकित्सालय में पीडियाट्रिक्स इंटेंसिव केयर यूनिट एवं जिला चिकित्सालय में कार्डियेक केयर यूनिट का लोकार्पण भी किया जाएगा।इस प्रकार वे एक करोड 18 लाख 62 हजार रूपए की राशि के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। श्री जैन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रतलाम के भवन निर्माण एवं अनुसूचित जाति कन्या प्रिमेट्रिक छात्रावास लूनेरा के भवन निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे। उक्त दोनो कार्य एक करोड 65 लाख रूपए की लागत से किए जाने हैं।
समारोहपूर्वक राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना अंतर्गत जिले के 38606 बीमित कृषकों को 7 करोड 12 लाख रूपए की राशि वितरण के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर चार हजार से अधिक कृषकों को समारोह स्थल पर प्रमाण पत्र दिए जाएगे जबकि शेष बीमित कृषकों को समितियों के माध्यम से उनके घर जाकर बीमा राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रभारी मंत्री कृषि महोत्सव संबंधी बैठक लेंगे
जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित समारोह के समापन उपरांत अपरांह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी 25सितम्बर से आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात अपरांह 5 बजे वे उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds