November 16, 2024

प्रदेश में हर महीने 116 करोड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण

रतलाम,07 जून(इ खबरटुडे)।प्रदेश के 36 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों को एक क्लिक से हर महीने की पहली तारीख को ही पेंशन मिल जाती है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों, विकलांगों, निराश्रितों और विधवाओं को प्रति माह 116 करोड़ रूपये से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाती है।

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिये अब हितग्राहियों को बार-बार बैंकों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल गई है। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा सिंगल क्लिक सिस्टम लागू किया गया है। अब सभी हितग्राहियों के खाते में एक साथ पेंशन जमा हो जाती है।

 

हितग्राही अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार खाते से राशि निकाल सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति प्रक्रिया का भी सरलीकरण किया गया है। नि:शक्तजन और विधवा पेंशन स्वीकृति के अधिकार ग्राम पंचायत सचिव स्तर पर दे दिये गये हैं।

You may have missed