November 14, 2024

पेट्रोल 3.02 रुपये हुआ सस्ता, डीजल की कीमत में 1.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

नई दिल्ली,29 फरवरी (इ खबरटुडे)।पेट्रोल कीमतों में बड़ी राहत दी गई है. प्रति लीटर पेट्रोल में तीन रुपये दो पैसे की राहत दी गई है. वहीं डीजल की कीमत में 1.47 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू होंगी.

बजट के बाद बड़ा फैसला
सोमवार को आए साल 2016-17 के आम बजट के बाद पेट्रोलियम की कीमतों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों आई गिरावट के बाद सरकार पर इसकी कीमत कम करने को लेकर लंबे समय से दबाव बन रहा था.
पेट्रोल की कीमत में लगातार सातवीं कटौती
पेट्रोल की कीमत में यह लगातार सातवीं कटौती है. वहीं, डीजल की कीमत में 17 फरवरी के बाद यह लगातार दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 17 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था. तब पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे जबकि डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था.
दिल्ली में यह होगी नई कीमत
इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 56.61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं हालिया बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 46.43 रुपए प्रति लीटर होगी.

You may have missed

This will close in 0 seconds