December 24, 2024

पुलिस प्रताड़ना से तंग इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी

khu1

भोपाल2 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की प्रताड़ना के चलते इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अजय खातरकर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. अजय सेनानिवृत्त हवलदार का बेटा था. आरोप है कि मारपीट के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर उससे एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था.

अजय के परिजनों का कहना है कि वह गुरुवार की शाम को दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकला था. उनका आरोप है कि मारपीट के मामले में अजय को फंसाने की बात कहते हुए एक सब-इंस्पेक्टर उससे एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था. उसी के चलते उसने यह कदम उठाया है.

अजय के चाचा संतोष ने कहा है कि गणेशोत्सव के दौरान हुई एक मारपीट के मामले में पुलिस उसे परेशान करती थी, रोजाना पुलिस घर आ जाती थी. पुलिस के रवैए से वह परेशान रहता था. गुरुवार की शाम को घर से निकलने के बाद शुक्रवार को उसका शव ही मिला.

थाने प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि गणपति एन्क्लेव में रहने वाले अजय का शुक्रवार को गौतम नगर क्षेत्र में रेल पटरी पर शव मिला. वह एक मारपीट के मामले का आरोपी था. वह कभी पुलिस को मिला ही नहीं. उन्होंने अजय के परिजनों के आरोपों को भी नकारा है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds