December 24, 2024

पुलिस ने कर दिए पांच कारतूस खाली,लुटेरों को पकड़ने में हुए चार पुलिसकर्मी घायल

lootere

उज्जैन,23 मार्च (ई खबर टुडे)।पिछले माह में पेट्रोल पंपों पर हुई लूट के चार आरोपियों पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।अपराधियों को पकड़ते वक्त पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसकी वजह से 4 पुलिसकर्मीयों को भी चोटें आई हैं। जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर द्वारा कंट्रोल रूम पर हुई पत्रकार वार्ता में कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 12 जनवरी 2018 से 26 फरवरी 2018 तक कुल दस लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया। यह वारदात उज्जैन के आसपास सूनी जगहों पर स्थित पेट्रोल पंप, स्कूल,मकान व शराब की दुकानों पर की गई। गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने डकैतों का घेराव कर उन्हें धरदबोचा। पुलिस को सूचना थी कि लुटेरे हथियारों से लैस हो शहर में कोई वारदात करने निकले हैं। मगर उज्जैन पुलिस ने उनके इरादों को निस्तोनाबूत कर दिया और डकैतों के मुखिया राजेश उर्फ खन्ना पिता अजयसिंह झाला 30 वर्ष निवासी टोककला जिला देवास सहित तूफान पिता भगीरथ सलोदिया 33 वर्ष निवासी सिल्लाखेड़ी जिला देवास,शशिकांत उर्फ गोलू पिता राणा झाला 20 वर्ष निवासी टोककला जिला देवास और श्याम पिता भूरालाल बरगुण्डा 32 वर्ष निवासी ग्राम पलसोड़ा थाना इंगोरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को एक एयर गन, 2 लाख नकद,सोने चांदी के जेवरात, एक कंप्यूटर सिस्टम तथा 2 मोटरसाइकिल जिससे बदमाश लूट करते थे बरामद हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि राजेश उर्फ खन्ना हिस्ट्री शीटर है जिसपर 3 दर्जन के लगभग उज्जैन, देवास व रतलाम में अपराध दर्ज हैं। साथ ही बदमाशों के पास से हथियार भी मिले हैं,जिनमें 2 तलवार तथा एक टॉमी शामिल हैं। वहीं 3 नकाब,2 बैग और 3 जैकेट पुलिस द्वारा जब्त कर लीए गए हैं।
विशेष भूमिका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री जिनके नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे,बड़नगर थाना प्रभारी विवेक कनोडिया,खाचरोद थाना प्रभारी दिनेश वर्मा,भटपचलान थाना प्रभारी एसआई अशोक शर्मा,एसएस मुजाल्दा,एएसआई सुरेश चंद्र,प्र.आ. प्रवीणसिंह,चैनसिंह, आर. राहुल कुशवाह,प्रेम समरवाल,जितेन्द्र पाटीदार,महेश जाट,कन्हैयालाल मालवीय,राहुल पंवार,सोमेंद्र दुबे,कुलदीप भारद्वाज,कन्हैया शर्मा,राजपाल यादव,सुनील बघेल,धर्मेन्द्रे,फिरोज,मुकेश झाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*इतना आसान नहीं था इन्हें पकड़ना*
अपराधियों को पकड़ते वक्त पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसकी वजह से 4 पुलिसकर्मीयों को भी चोटें आई हैं। उधर संपर्क सूत्रों से पता चला है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा 5 कारतूस फायर किए गए हैं। आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद आरोपियों को पुलिस आगे घुटने टेकने पड़े। फिलहाल उज्जैन पुलिस द्वरा डकैतों से पूछताछ का सिलसिला अभी जारी है। पुलिस को अंदेशा है कि लुटेरों की टोली में और भी बदमाश शामिल हो सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds