पीएम मोदी ने मदुराई को दी एम्स की सौगात
नई दिल्ली\मदुराई,27 जनवरी(इ खबरटुडे)। पीएम मोदी ने मदुराई में एस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में देशवासियों को बड़ी सौगात दी है, ताकि लोग चुस्त दुरुस्त बने रहे और स्वास्थ्य सेवाए लोगों की पहुंच में रहे। आज मुझे मदुराई, तंजावूर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। पीएम दोनों राज्यों को विकास योजनाओं की सौगात देंगे। जहां तमिलनाडु में पीएम मोदी ने एम्स अस्पताल की आधारशिला रखी, वहीं केरल में वे रिफाइनरी प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे। साथ ही दोनों राज्यों में मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि पीएम दक्षिण भारत से भाजपा के चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे।
750 बिस्तरों वाला यह प्रस्तावित सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल 200 एकड़ की जमीन में बनेगा। इस पर करीब 1,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 2015-16 के बजट में ही तमिलनाडु में एम्स को मंजूरी दी गई थी। पीएम मोदी ने राजाजी मेडिकल कॉलेज मदुरै, तंजावुर मेडिकल कॉलेज और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन किया।