December 24, 2024

पीएम मोदी ने कहा- 2030 तक तकनीक के क्षेत्र में भारत टॉप 3 में होगा

balajitemple_-in-modi

तिरुपति पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन

आंध्र प्रदेश,03जनवरी (इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को श्री वेंकेटेश्वर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय वार्षिक भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करने तिरूपति पहुंचे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि देश उन वैज्ञानिकों का हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने हमेशा देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. पीएम ने यहां कहा कि भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 2030 में भारत टॉप 3 देशों में होगा शामिल होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि हम तकनीक पर हमेशा ध्यान रखेंगे और विकास के लिए उनका लाभ उठाने को हमेशा तैयार रहेंगे. हमें सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में तकनीकों को विकसित करने की जरूरत है. सरकार सभी तरह के विज्ञान को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम ने कहा कि विज्ञान को लोगों की आकांक्षाओं को आवश्य पूरा करना चाहिए. हमारे अवसंरचना और समाज कल्याण से जुड़े मंत्रालयों को विज्ञान का अवश्य उपयोग करना चाहिए. हमारे वैज्ञानिकों ने देश की नीतिगत दृष्टिकोण में दृढ़ता से योगदान दिया है. पीएम ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं समेत मशहूर वैज्ञानिकों की सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

इसमें देशभर के 14,000 वैज्ञानिकों और विद्वानों के अलावा अमेरिका, जापान, इजरायल, फ्रांस और बांग्लादेश जैसे विभिन्न देशों के छह नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने भी हिस्सा लिया. तिरूपति दूसरी बार भारतीय विज्ञान कांग्रेस की मेजबारी कर रहा है. दोपहर में प्रधानमंत्री तिरूमाला पहाड़ी पर भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds