पिता ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या की, शव जंगल में फेंके
जयपुर,24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राजस्थान के सीकर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी बेटी और उसके शादीशुदा प्रेमी की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिए। प्रेमी तीन बच्चोंं का पिता है। यह घटना सोमवार की है जिसका पता बुधवार को चला। पुलिस के अनुसार 19 वर्ष की प्रेम और 35 वर्ष के गणपत में पिछले कुछ समय से प्रेम सम्बन्ध थे। सोमवार रात प्रेम के पिता रामगोपाल ने प्रेम को गणपत से फोन पर बात करते पकड़ लिया।
प्रेम ने कहा कि वह गणपत से शादी करना चाहती है। इस पर पिता ने गणपत को उसी रात घर पर बुलाने को कहा। रामगोपाल ने अपनी बेटी को सड़क पर खड़ा कर दिया और खुद कुछ दूरी पर पांच अन्य लोगों के साथ छुप कर खड़ा हो गया। गणपत मोटरसाइकिल पर आया और प्रेम को साथ ले कर चला गया। आरोपी पिता ने दोनों का पीछा किया और एक पेट्रोल पम्प के पास पकड़ लिया। इसके बाद ये सभी दोनों आलूदा गांव ले गए और वहां इतना पीटा की दोनों की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने दोनों शवों को पहाड़ी पर फेंक दिया और लौट आया।
इसके अगले दिन सोमवार को आरोपी ने खाटुश्याम जी थाने मे बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर गणपत के भाई ने भी रानौली थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि रामगोपाल ही मुख्य अभियुक्त है।पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने देानों की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शव बुधवार को मिल गए और रामगोपाल व उसके दो साथियों को पकड़ लिया गया। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।