May 19, 2024

ठाकरे 50-50 के फार्मूले पर अड़े, देवेंद्र बोले 15 MLA हमारे साथ आने को तैयार

मुंबई,24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती जारी है। अब तक मिले रुझानों/नतीजों से साफ है कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हालांकि 2014 के मुकाबले भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें, प्रदेश की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था।

इस बार भी मुख्य मुकाबले भाजपा-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच हुआ। प्रदेश में इस बार 60 फीसदी वोटिंग हुई, जो 2014 के मुकाबले करीब 3 फीसदी कम रही।

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस अब प्रेस को संबोधित कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि, मैं सबसे पहले जनता का आभार मानता हूं। जनता ने एनडीए पर विश्‍वास जताया है। फडणवीस ने कहा, हम शिवसेना और हमारे (बीजेपी) के बीच तय कर चुके हैं। जो तय किया गया है वह कुछ है जो आपको पता चल जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds