mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

पार्षदों व नगर निगम की कमीशनखोरी से सड़कों की मरम्मत में भ्रष्टाचार

रतलाम,11अगस्त(इ खबरटुडे)। नगर निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत में किए जा रहे घटिया काम की पोल हर दिन खुल रही है। लाखों की लागत से सड़कों की मरम्मत की जा रही है लेकिन गुणवता के नाम पर पूरी तरह से घटिया काम किया जा रहा है। अधिकांश क्षेत्रों में बड़े वाहनों के आवागमन से सड़के धंसने लगी है,जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। निगम के जिम्मेदार कमीशनखोरी के चक्कर में घटिया निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं। भ्रष्टाचार के इस खेल में अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। दिलीप नगर निवासी ललित मीणा ने बताया कि गुरुवार के दिन मेरे घर के बिल्कुल सामने गेहू से भरा ट्रक गुजर रहा था की अचानक ट्रक की पिछले पहिये सीमेंट कांक्रीट की सड़क में धंस गए , जिसके बाद क्षेत्र के लोगो ने अपने बच्चो के घर से बहार खेलने पर भी रोक लगा दी है। लोगो ने बताया कि ये सड़के सीवरेज पाईप लाइन डालने के बाद बनाई गई थी ,जो महीने भर में जवाब देने लग गई है।

स्थानीय निवासी अकरम पठान का कहना है कि इस प्रकार के निर्माण से जनता द्वारा जमा किये गये टैक्स का दुरूपयोग होता है ,निर्माण के समय आम जनता को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उसके बाद भी यदि ऐसा निर्माण मिलता है तो काफी दुःख होता है। फ़िलहाल नगर-निगम इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा हैं।

Related Articles

Back to top button