पाकिस्तान ने पांचवें दिन भी की राजौरी-पुंछ में भारी गोलाबारी, 16 मवेशी मरे, भारत का करारा जवाब
पुंछ,21 सितंबर (इ खबर टुडे)।पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ाने से बाज नहीं आ रहा। लगातार पांचवें दिन शनिवार को पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की। सीमा पर बढ़ते संघर्ष विराम के उल्लंघन के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन जिला राजौरी के नौशहरा सेक्टर, मेंढर के बालाकोट जबकि शाहपुर और केरनी सेक्टर में सीमा से सटे आधा दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं।
हालांकि इस गोलाबारी में जिला पुंछ व राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटे गांवों में 16 घरेलु पशुओं के मारे जाने की भी सूचना है। भारतीय जवान भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार सबसे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार देर शाम 8 बजे नौशहरा सेक्टर में गोलीबारी का सिलसिला शुरू किया। पहले तो पाक सैनिकों ने छोटे हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया और बाद में उन्होंने रिहायशी इलाकों पर मोटार्र शैल दागना शुरू कर दिए।
भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान पोस्ट पर गोले दागे। यह सिलसिला रात 10 बजे तक जारी रहा। रात के अंधेरे में की गई गोलाबारी के कारण गांव वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इसके बाद रात 11.45 बजे मेंढर सेक्टर के बालाकोट इलाके में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू कर दी गई।