पाँच वर्ष में 97 हजार से ज्यादा उद्योग लगे
दो लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार
भोपाल 7 सितम्बर (इ खबरटुडे)। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एम.एस.एम.ई.) क्षेत्र पिछले वर्षों में देश की अर्थ-व्यवस्था का एक अत्यधिक सक्रिय और गतिशील क्षेत्र के रूप में उभरा है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग बड़े उद्योगों की तुलना में कम पूँजी लागत पर रोजगार के ज्यादा अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार अधिक से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों के माध्यम से रोजगार सृजित किये जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले पाँच वर्ष में लगभग 97 हजार 744 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग लगाये गये। इनमें 2478.62 करोड़ का निवेश हुआ। इन पाँच वर्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से 2 लाख 23 हजार 693 व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध करवाया गया।
इंदौर में अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में इस बार वृहद परियोजनाओं के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों को प्रदेश में पूँजी निवेश कर रोजगार सृजन के लिये आमंत्रित किया गया है। प्रदेश में निवेश में वृद्धि एवं सर्वांगीण विकास तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि के लिये नीतियों को सरल बनाने और उनमें जरूरी बदलाव आदि को प्राथमिकता दी जा रही है।
वित्तीय वर्ष सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग
संख्या निवेश रोजगार
2009-2010 19725 282.87 41558
2010-2011 19860 435.61 43296
2011-2012 20105 475.16 46501
2012-2013 19394 672.42 47414
2013-2014 18660 612.56 44924
योग 97744 2478.62 223693