January 11, 2025

पत्रकारों की स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना का प्रथम चरण 10 अगस्त

दूसरे चरण की बीमा पॉलिसी 5 अक्टूबर से प्रभावशील पॉलिसी घर के पते पर भेजी गयी

उज्जैन 01 नवम्बर(इ खबरटुडे)।  संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के प्रथम चरण में 10 अगस्त, 2015 तक जिन पत्रकारों ने आवेदन-पत्र जमा किये थे, उनके केशलेस कार्ड पूर्व में वितरित किये जा चुके हैं। इसके बाद दूसरे चरण में 25 अगस्त तक आवेदन-पत्र जमा करने वाले पत्रकारों के कार्ड उनके निवास के पते पर भेज दिये गये हैं। इनकी बीमा पालिसी 5 अक्टूबर, 2015 से प्रभावशील हो गयी है।
अभी तक योजना के जिन पात्र पत्रकारों को पालिसी के कार्ड नहीं मिले हैं, वे अधिमान्यता कार्ड अथवा अन्य फोटो परिचय-पत्र दिखाकर यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा चिन्हित अस्पताल में केशलेस इलाज करवा सकते हैं। उसे अस्पताल में केवल यह बताना होगा कि वह जनसम्पर्क विभाग की स्वास्थ्य बीमा योजना में नामित है और एम.डी. इण्डिया हेल्थ-केयर टीपीए है। योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई हो तो बीमा कम्पनी के अधिकारी अभिषेक शुक्ला से मोबाइल नम्बर 9300101780 और कार्यालय का नम्बर 0755-2460795 पर सम्पर्क कर सकते हैं। टोल-फ्री नम्बर 1800-233-1166 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
कुल 1532 पत्रकार का बीमा करवाया गया है। इनमें से प्रथम चरण में 435 और दूसरे चरण में

You may have missed