mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलामशहर-राज्य

न्यायाधीश ने किया पत्नी के घर पर हंगामा,पत्नी की शिकायत पर न्यायाधीश के खिलाफ जांच शुरु(देखें लाइव विडीयो)

रतलाम,27 जून (इ खबरटुडे)। जिला न्यायालय में पदस्थ एक न्यायाधीश का अपनी पत्नी से चल रहा विवाद इतना बढ गया कि न्यायाधीश ने पत्नी के मायके में जाकर घर पर हंगामा कर दिया। न्यायाधीश पति के हंगामे से भडकी उसकी पत्नी ने पुलिस को बुलाया और न्यायाधीश को थाने ले जाया गया।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक रतलाम जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रेमदीप सांखला का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते उनकी पत्नी जवाहर नगर स्थित अपने मायके में रह रही है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे पत्नी से नाराज श्री सांखला जवाहर नगर स्थित पत्नी के घर पर पंहुचे और उसके घर पर दरवाजों के कांच तोड दिए। गुस्से से भरे न्यायाधीश ने जबरन दरवाजा खुलवा कर भीतर प्रवेश किया और पत्नी की पासबुक व अन्य दस्तावेज छीन लिए। न्यायाधीश द्वारा पत्नी के घर पर किए जा रहे हंगामें की पूरी घटना सीसीटीवी में रेकार्ड हो गई।

बाद में उनकी पत्नी जया सांखला ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर पंहुच कर न्यायाधीश पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। श्रीमती सांखला ने मीडीयाकर्मियों को बताया कि उनके पति उनके साथ आए दिन मारपीट करते है। उनकी मारपीट से परेशान होकर वह मायके में आ गई है।
समाचार लिखे जाने तक जया सांखला और न्यायाधीश प्रेमदीप सांखला थाने पर ही मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीमती जया सांखला ने पति के विरुध्द शिकायत दर्ज कराई है। उक्त शिकायत पर सीएसपी द्वारा जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button