January 23, 2025

बस की चपेट में आन से भाई-बहन और पिता की मृत्यु

neemuch_aci
नीमच09अप्रैल (इ खबरटुडे)।जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। हादसा बस की चपेट में आने से हुआ। जानकारी के अनुसार कनावटी में ज्ञानोदय स्कूल के पास बस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई।ये सभी लोग माेटर साइकल पर सवार थे।

इस दुर्घटना में रुस्तम मिस्त्री उनके पुत्र रईस और पुत्री रेहाना का इंतकाल हो गया। हादसे के बाद बस को नयागांव पुलिस ने जब्त कर लिया है।बताया जाता है कि मिस्‍त्री के परिवार के भीलवाड़ा जाते समय यह हादसा हुआ।हादसा मीनाक्षी ट्रेवल्स की बस से हुआ। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

You may have missed