mainखबरे जिलों सेनीमचब्रेकिंग न्यूज़मंदसौर

Red Handed Trapped : मारपीट के प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने के लिए सब इन्स्पेक्टर के लिए 30 हज़ार की रिश्वत लेता रंगे हाथो धराया सब इंस्पेक्टर का साथी

गरोठ,30 नवम्बर(इ खबर टुडे)। लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने गरोठ थाने पर पदस्थ सब इन्स्पेक्टर सुभाष गिरी के साथी को 30 हज़ार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथो धर दबोचा। मारपीट के एक मामले में कार्यवाही नहीं करने के नाम पर सब इन्स्पेक्टर सुभाष गिरी ने फरियादी से कुल 75 हज़ार की रिश्वत मांगी थी और इसकी पहली किश्त 30 हज़ार रु अपने साथी श्याम सिंह, निवासी डीडोर, तहसील गरोठ, जिला मन्दसौर को देने को कहा था।

लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को को आवेदक राजेंद्र सिंह निवासी वारनी ने इस आशय की शिकायत की थी कि थाना गरोठ के उपनिरीक्षक सुभाष गिरी द्वारा मारपीट के प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने के एवज में 75 हज़ार रु की रिश्वत मांगी गई है और यह राशि अपने साथी श्याम सिंह, निवासी डीडोर, तहसील गरोठ, जिला मन्दसौर को देने को कहा है। शिकायत सही पाई जाने पर लोकायुक्त डी एस पी सुनील तालान एवं राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 30.11.2024 को 30,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए श्याम सिंह, निवासी डीडोर, तहसील गरोठ, जिला मन्दसौर को रंगे हाथ पकड़ा। पहली किश्त के 30000/- रूपये आवेदक ने जैसे ही श्यामसिंह को दिए आसपास तैनात लोकायुक्त दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। उपनिरीक्षक के साथ षडयंत्र पूर्वक श्याम सिंह ने रिश्वत की राशि ली। आरोपीगण उपनिरीक्षक सुभाष गिरी एवम् श्याम सिंह के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 ) एवम् 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया। कार्यवाही जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, अनिल अटोलिया, नीरज राठौर सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button