December 25, 2024

दो बत्ती चौराहे पर ट्रक और आइसर की भिड़त ,एक्टिवा सवार दो महिला व बच्चे घायल

do btti

रतलाम ,06 दिसंबर(इ खबरटुडे)। नगर का मुख्य चौराहा कहे जाने वाले दो बत्ती क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक एक्टिवा चालक महिला को अनिंयत्रित ट्रक ने टक्क्रर मार दी। टक्क्रर के बाद ट्रक अचानक रूखने से पीछे से आ रहे आइसर ट्रक ने उसी ट्रक को टक्क्रर मार दी ,जिससे आइसर ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 4.30 बजे फ्रीगंज से आ रहे ट्रक क्रमांक एच.38 जे 3423 ने दो बत्ती सिंग्लन पर अनिंयत्रित होकर एक्टिवा सवार दो महिला व बच्चे को टक्क्रर मार दी। टक्क्रर के बाद ट्रक रुख गया ,उसी समय पीछे से आ रहे आइसर क्रमांक एम 09 जी एफ 9750 ने आगे खड़े ट्रक को टक्क्रर मार दी ।

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगो ने सबसे पहले घायल हुई जावरा फाटक निवासी महिला व बच्चे को हटाया और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों ट्रक को थाने पहुंचाया और ड्राइवरों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds