mainब्रेकिंग न्यूज़

देश और दुनिया के इतिहास में 23 सितंबर का दिन

देश और दुनिया के इतिहास में 23 सितंबर के दिन कई ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं

1908: राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

1939: विश्वविख्यात न्यूरोलॉजिस्ट सिगमंड फ्रायड 1939 में निधन हुआ था.

1976: ब्रितानी नौ सेना के एक युद्धक जहाज़ में घटी दुर्घटना में आठ लोग मारे गए. इंग्लैंड के उतर पूर्व में बने एचएमएस ग्लासगो नाम के यह जहाज़ समुद्र में अपना परीक्षण शुरू करने वाला था.

1983: गल्फ़ एयर का यह यात्री जहाज़ पकिस्तान के कराची हवाई अड्डे से उड़ा था और पर सवार ज़्यादातर यात्री पाकिस्तानी थे. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी और दुबई के बीच इस हवाई जहाज़ में रखे सामान में विस्फोट हो गया था.

2002: मोजिला फायर फॉक्‍स का पहला वर्जन लांच हुआ.

23 सितंबर 1992 को यूगोस्लाविया का संयुक्त राष्ट्र संघ से निष्कासन हुआ था।

1995 में इस्रायल एवं फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के मध्य पश्चिमी तट में फिलिस्तीनी स्वशासन के संबंध में समझौता।

23 सितंबर 2009 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारतीय उपग्रह ओशन सैट-2 समेत सात उपग्रह कक्षा में स्थापित किए।

Related Articles

Back to top button