देवास पूरी तरह बंद, भारी पुलिस बल तैनात, 9 हुड़दंगी हिरासत में
देवास,14 जनवरी(इ खबरटुडे)।पिछले दिनों बजरंग दल की शौर्य यात्रा के दौरान हुए विवाद, तोड़फोड़ के विरोध में हिंदू जागरण मंच के आव्हान पर गुरुवार को देवास बंद है। शहर के सभी प्रमुख मार्गों और बाजारों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बंद के कारण इंदौर और भोपाल रूट पर कुछ ही बसें चलने की वजह से रोजाना अप-डाउन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विहिप के पदाधिकारियों सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उज्जैन रोड पर ननि सभापति के ऑफिस के बाहर एसपी से बहस के बाद भी दो को हिरासत में लिया गया है। हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक शैलेंद्रसिंह गौड़ ने का कहना है कि मोती बंगला क्षेत्र में हुए विवाद के बाद कोतवाली टीआई ने एकपक्षीय कार्रवाई की। जब तक टीआई का निलंबन नहीं होगा तथा तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक देवास जिला बंद रखने का आव्हान किया है।
धारा 144 का उल्लंघन किया तो उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे-पुलिस-प्रशासन
इधर बंद के आह्वान के बाद पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ गई। लगातार हो रही घटनाओं से चिंतित पुलिस-प्रशासन और चौकन्ना है। हालांकि अफसरों का दावा है कि अगर किसी ने भी जबरिया बंद कराया या धारा 144 का उल्लंघन किया तो उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।