दूसरी पत्नी छोडकर गई,तो टीवी संवाददाता ने खाया जहर,कंट्रोल रुम पर किया हंगामा
रतलाम,21 सितंबर (इ खबरटुडे)। केबल आपरेटर और एक रीजनल टीवी चैनल के संवाददाता की दूसरी पत्नी उसे छोडकर चली गई,तो उसने जहर खा लिया। वह इतने पर ही नहीं रुका,उसने दोबत्ती स्थित पुलिस कंट्रोल रुम पर पंहुचकर फिर से जहर खाने की कोशिश भी की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पूरा वाकया शनिवार दोपहर का है। स्वयं को टीवी संवाददाता बताने वाला राजस्व कालोनी निवासी अशोक शर्मा 56 दोपहर करीब साढे तीन बजे दोबत्ती स्थित पुराने कंट्रोल रुम पर पंहुचा। इस दौरान उसने कुछ अन्य संवाददाताओं को भी फोन कर दिया था। कंट्रोल रुम पर पंहुचकर उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि उसकी दूसरी पत्नी उसे छोडकर चली गई है और वापस आने को तैयार नहीं है। इस बात से व्यथित होकर उसने जहर खा लिया है। अशोक शर्मा ने कंट्रोल रुम पर फिर से जहर खाने का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बडी मुश्किल से उसे रोका और उसे जिला चिकित्सालय भिजवाया।
जिला अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है या नहीं इसकी जानकारी चौबीस घंटों के बाद ही लग पाएगी। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसने कितनी मात्रा में सल्फास खाया है और इससे उसके शरीर को कितना नुकसान पंहुचा है?
दूसरी पत्नी का वियोग या….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार,अशोक शर्मा ने कुछ वर्षों पूर्व अपनी पहली पत्नी के रहते हुए रतलाम की ही एक युवती को रख लिया था। यह युवती अशोक शर्मा से उम्र में करीब २५ साल छोटी है। उक्त युवती से अशोक शर्मा को एक बालिका भी हुई। कुछ दिनों पूर्व उसकी कथित दूसरी पत्नी उसे छोडकर चली गई थी। हाल के दिनों में वह अशोक शर्मा के पास वापस लौटी और कुछ दिन रुक कर फिर से उसे छोडकर चली गई। कथित तौर पर दूसरी पत्नी के वियोग में ही शनिवार दोपहर उसने जहर खा लिया।
बताया जाता है कि जहर खाने से पहले उसने अपनी दूसरी पत्नी को फोन लगाया और वापस लौट आने को कहा। दूसरी पत्नी से फोन पर बात करने के दौरान ही उसने एक अन्य पत्रकार को भी फोन लगाया और उसे बताया कि मैने जहर खा लिया है। यही बात दूसरे फोन पर उसकी पत्नी भी सुन रही थी। फोन पर जहर खाने की जानकारी पत्रकार मित्र को देने के बाद वह कंट्रोल रुम जा पंहुचा था। वहां कुछ अन्य पत्रकार भी पंहुच गए थे।
अस्पताल से आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिलने पर स्टेशन रोड पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।