January 23, 2025

दानीपुरा इलाका कन्टेनमेन्ट क्षेत्र से मुक्त,अब जिले में छ: कन्टेनमेन्ट क्षेत्र बचे

2_1589768355

रतलाम,19 मई (इ खबरटुडे)। लम्बे समय से कन्टेनमेन्ट क्षेत्र बने हुए दानीपुरा इलाके को आज कन्टेनमेन्ट से मुक्ति मिल गई है। अब दानीपुरा इलाके के लोग भी शहर के अन्य इलाकों में निर्बाध आवागमन कर सकेंगे। इसके बाद अब रतलाम जिले में कुल छ: कन्टेनमेन्ट क्षेत्र बचे है,जिनमें से पांच रतलाम शहर में है,जबकि ग्र्रामीण क्षेत्र का सेजावता गांव कन्टेनमेन्ट घोषित है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले तीन सप्ताह से दानीपुरा इलाके में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक तीन सप्ताह तक कोरोना संक्रमण का मामला नहीं आने पर संबन्धित क्षेत्र में कन्टनमेन्ट का स्केल डाउन कर दिया जाता है। इसी तारतम्य में कलेक्तर रुचिका चौहान ने आज आदेश जारी कर दानीपुरा इलाके को कन्टेनमेन्ट से मुक्त कर दिया।

You may have missed