दबंगों की पिटाई से युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने रोड पर उसका शव रखकर किया चक्काजाम
भिंड, 17नवंबर (इ खबरटुडे)। भिंड में दबंगों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई, इससे आक्रोशित परिजनों ने अटेर रोड पुलिया पर उसका शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने दबंग आरोपियों को जल्द पकड़ने और सुरक्षा देने की मांग की। विधायक संजीव कुमार कुशवाह भी चक्काजाम में बैठे रहे।
9 नवंबर को अशोक नगर में दबंगों ने लाठियों युवक को जमकर पीटा था। इलाज के दौरान शनिवार को उसके ग्वालियर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान टायर में आग भी लगा दी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जाम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।