November 13, 2024

तरूण सांखला हत्याकांड का षड़यंत्रकारी कोर्ट में हुआ सरेंडर,एक आरोपी अब भी फरार

रतलाम,10 नवंबर (इ खबरटुडे)। नवरात्री के दौरान शहर में हुए हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता तरूण सांखला हत्याकांड मामले के एक आरोपी ने गुरूवार शाम जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। इस मामले में पुलिस पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। न्यायालय में सरेंडर हुए आरोपी असजद के बारे में पुलिस को जानकारी है कि वह विवादास्पद संगठन सूफा के मुख्य लोगों में से एक है। असजद का एक साथी अब भी फरार है।

थावरिया बाजार निवासी तरूण सांखला को कॉलेज रोड पर नवरात्रि के दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। 21 अक्टूबर को पुलिस ने इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा किया। पता चला कि आपसी रंजिश के चलते अयाज व सलमान उर्फ पप्पन ने उसकी हत्या की थी। मामले में सूफा से जुड़े लोगो का भी नाम सामने आया।

खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश रचने वाले लोग शहर की फिजां बिगाड़ना चाहते थे। सूफा के लोगों ने ही अयाज और सलमान की हत्या में मदद की थी। असजद पिता जहूर निवासी शेरानीपुरा इस मामले में मुख्य षड़यंत्रकर्ता बताया गया था। प्रकरण में 6 लोग गिरफ्तार किए गए जबकि असजद और उसका एक साथी जुबैर फरार थे। गुरूवार शाम करीब 5.30 बजे अचानक से असजद कोर्ट में पहुंचा और उसने जेएमएफसी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया। बाद में पुलिस ने असजद का न्यायालय से रिमांड मांगा। उसे 14 नवंबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds