January 23, 2025

डॉ लीला जोशी का पद्मश्री सम्मान मिलने पर किया मुरलीवाला फाउंडेशन ने स्वागत सम्मान

pnchs

रतलाम,02 फरवरी (इ खबर टुडे)। डॉक्टर लीला जोशी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार पद्मश्री सम्मान मिलने पर मुरलीवाला फाउंडेशन द्वारा सम्मान किया इस अवसर पर फाउंडेशन के राकेश पाँचाल ने बधाई देते हुए कहा कि यह रतलाम के लिए गौरव और हर्ष की बात है।

शासन द्वारा आमजन के लिए आपके द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों का सम्मान किया गया है।आप मालवा की शान हैं, आपके कार्य अनुकरणीय है निश्चित रूप से अन्य व्यक्ति भी इससे प्रेरित होंगे इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष रविंद्र मुरलीवाला,विकास पाटीदार, सांवरिया पाटीदार आदि मौजूद थे ।

You may have missed