mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम
डॉ अभि मेहरा को मातृशोक,अंतिम यात्रा 27 मार्च सोमवार प्रात:दस बजे से
रतलाम,26 मार्च (इ खबरटुडे)। मेहरा नर्सिंग होम के संचालक व नगर के प्रख्यात सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.अभि मेहरा की माता जी श्रीमती विमल मेहरा का आज दोपहर निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 27 मार्च सोमवार को प्रात: दस बजे काटजू नगर स्थित मेहरा नर्सिंग होम से निकलेगी।
पूर्व सिविल सर्जन स्व.डॉ.एसएन मेहरा की धर्मपत्नी श्रीमती विमल मेहरा लम्बे समय से अस्वस्थ थी और घर पर ही उनका उपचार किया जा रहा था। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गई है। उनके पुत्र डॉ.अभि मेहरा नगर के प्रख्यात सर्जन है जबकि उनकी पुत्रवधु डॉ.डॉली मेहरा महिला रोग विशेषज्ञ है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक स्व.श्रीमती विमल मेहरा की अंतिम यात्रा सोमवार 27 मार्च की सुबह दस बजे काटजू नगर स्थित मेहरा नर्सिंग होम से निकाली जाएगी। उनका अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर किया जाएगा।